हरदा से गोपाल शुक्ला
हरदा, 22 अप्रैल 2025 / रहटगाँव स्थित सिनर्जी संस्थान एवं टी.डी.एच. (TDH) के सहयोग से संचालित किशोर-किशोरी संसाधन केंद्र द्वारा ग्राम बोथी में दो दिवसीय पर्यावरण जागरूकता उत्सव का आयोजन किया गया। यह उत्सव पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए गए एक व्यापक जागरूकता अभियान की पराकाष्ठा के रूप में आयोजित किया गया, जिसका समापन पृथ्वी दिवस के उल्लासपूर्ण आयोजन के साथ हुआ। इस अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के 12 गाँवों में युवाओं के नेतृत्व में रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें रंगोली, चित्रकला, बीज दीवार (सीड वॉल) निर्माण, नुक्कड़ नाटक, पर्यावरण विषयक फिल्म प्रदर्शन, सामुदायिक संवाद और किचन गार्डन के लिए बीज वितरण प्रमुख रहीं। हर गाँव में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्थानीय समितियों ने सक्रिय सहयोग दिया।

बोथी गाँव में आयोजित समापन उत्सव में विभिन्न गाँवों से आए युवा मंडलों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता, बाल विवाह उन्मूलन और बालिका शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उजागर किया गया। गीतों, लोकनृत्यों के ज़रिए युवाओं ने संदेश दिया कि जागरूकता ही परिवर्तन की पहली सीढ़ी है।
ग्राम समिति और स्थानीय युवाओं के समर्पण से आयोजित इस कार्यक्रम में आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे सामाजिक चेतना की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।
यह आयोजन इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि जब युवा जागरूकता की मशाल थामते हैं, तो समाज में सार्थक परिवर्तन की नींव रखी जाती है। ऐसे कार्यक्रमों से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है, बल्कि सामाजिक विकास की नई संभावनाओं के द्वार भी खुलते हैं।