हरदा से गोपाल शुक्ला
हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी करताना की पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 25,000 रुपये आंकी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदा श्री अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. टिमरनी श्रीमती आकांक्षा तलया एवं थाना प्रभारी टिमरनी श्री रोशनलाल भारती के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में की गई।
दिनांक 01 अप्रैल 2024 को चौकी करताना की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोगिया में एक पुलिया के पास बनी टापरी में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एवं टापरी के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 07 पेटी देशी प्लेन शराब, मसाला शराब व अंग्रेजी शराब, कुल 324 क्वार्टर (58.320 लीटर) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 25,000 रुपये बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय पिता महेश परते, उम्र 35 वर्ष, जाति गौड़, निवासी ग्राम गोगिया, थाना टिमरनी बताया। आरोपी से जब शराब रखने व विक्रय करने के दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही विधिवत गवाहों की उपस्थिति में आरोपी को गिरफ्तार किया।
इस सफल कार्रवाई में पुलिस टीम के उप निरीक्षक सीताराम पटेल, प्रधान आरक्षक सईद खान (29), आरक्षक मनोज (276), आरक्षक विकास (338), चालक आरक्षक शैलेन्द्र राजपूत (363), सैनिक विष्णु प्रसाद (88) एवं सैनिक रूपसिंह राजपूत (142) का विशेष योगदान रहा।
पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। टिमरनी पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ एक मजबूत संदेश देती है।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी ,भरोसा आपका)