बिना अनुमति बोर खनन करते पकड़ा गया वाहन, राजस्व विभाग की सख्त कार्रवाई — ग्राम मटिया में जब्त किया गया बोरिंग वाहन

संवाददाता: धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7, बलौदाबाजार (डोंगरा)


बलौदाबाजार, 19 अप्रैल 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशों पर जिले में अवैध बोर खनन पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को टुंड्रा तहसील के अंतर्गत ग्राम मटिया में बिना अनुमति के किए जा रहे बोर खनन को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बंद कराया और संबंधित बोरिंग वाहन को जब्त कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मटिया निवासी राजकुमार द्वारा एजेंट पुरुषोत्तम साहू के माध्यम से बोर खनन कार्य कराया जा रहा था, जिसकी न तो कोई वैधानिक अनुमति ली गई थी और न ही विभाग को इसकी पूर्व सूचना दी गई थी। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और स्थल पर पहुंचकर खनन कार्य को रुकवाया गया। साथ ही, मौके पर मौजूद बोरिंग मशीन को राजस्व अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर दीपक सोनी ने पूरे जिले को आगामी 30 जून 2025 तक जलाभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। इस अवधि में जिले में बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बोर खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री युवराज कुर्रे सहित अन्य राजस्व अमले के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे जल स्रोतों के संरक्षण में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें।


. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *