शराब भट्ठी में चोरी करने वाले रायपुर के दो आरोपी चढ़े गरियाबंद पुलिस के हत्थे

Gariaband Police Image

थाना फिंगेश्वर की कार्यवाही


वरिष्ठ अधिकारियों को ग्राम बासिन स्थित शराब भट्ठी में चोरी की सूचना मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी फिंगेश्वर को विस्तृत जांच और आरोपियों की पतासाजी के निर्देश दिए गए। निर्देशों के परिपालन में निरीक्षक पवन वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान दो संदेहियों साधुराम साहू और राजेश दीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने मिलकर शराब दुकान में चोरी करने की बात स्वीकार की। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।


चोरी का घटनाक्रम:

दिनांक 27/02/2025, स्थान कम्पोजिट देशी/विदेशी मदिरा दुकान, बासिन, थाना फिंगेश्वर

  • अज्ञात चोरों ने अंग्रेजी शराब दुकान के गोदाम की छज्जे में लगे टिन को हटाकर अंदर प्रवेश किया।
  • गोदाम से एक पेटी बडवाइजर बीयर (12 नग) – ₹3,000, दो पेटी शिंबा केन बीयर (48 नग) – ₹8,160, दो पेटी नंबर पाव (96 नग) – ₹20,160 चोरी करने की कोशिश की।
  • शराब बाहर नहीं ले जा सके, इसलिए उसे काउंटर रूम में ही छोड़ दिया।
  • ₹10,000 की नकद राशि चोरी कर ले गए।

इस घटना पर थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 55/2025 के तहत धारा 331(4), 305(E) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।


आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी:

विवेचना के दौरान आरोपी:

  1. साधुराम साहू (21 वर्ष), निवासी जागृति नगर, डब्ल्यू.आर.एस कॉलोनी, थाना खमतराई, जिला रायपुर
  2. राजेश दीप (34 वर्ष), निवासी भाठागांव, मठपुरैना, थाना टिकरापारा, जिला रायपुर

आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

बरामद सामग्री:

  • चोरी में प्रयुक्त हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल (CG 04 PC 3588) – ₹60,000
  • चोरी की गई नकद राशि ₹9,900

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


पुलिस की अपील:

गरियाबंद पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


बिहान न्यूज़ 24×7

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *