खिवनी अभयारण्य : भीषण गर्मी के बीच प्राकृतिक स्विमिंग पुल में बाघ ‘युवराज’ की मस्ती, लाइफ हो तो ऐसी!

Tiger Youvraj

कन्नौद। ग्रीष्म कालीन सीजन के आरंभ में खिवनी अभयारण्य कन्नौद अंतर्गत विगत दिवस बाघ ‘युवराज‘ पानी की तलाश में बीट खिवनी पश्चिम के कक्ष क्रमांक 204-ए में बने तालाब में बैठकर पेड की छाया में पानी का आनंद लेते दिखाई दिया। पर्यटक बाघ को पानी में मस्ती करते देख उत्साहित दिखे और अपने मोबाईल कैमरे में इस दृश्य को कैद किया। पर्यटको को साथ ही मोर को नाचते, पंखों को फैलाते एवं हिरणों को चिलचिलाती घूप में पेंडों की छाया में आराम करते दर्शन हुये। सोशल मीडिया में यह विडियो काफी वायरल हो रहा है |

विडियो : पर्यटकों द्वारा प्राप्त

सुरक्षा संबंध में अधीक्षक खिवनी अभयारण्य कन्नौद श्री विकास माहोरे से बात हुई तो उनके द्वारा बताया गया है, कि ग्रीष्म काल में खिवनी अभयारण्य का जल स्तर कम हो जाता है जिसके कारण वन्यजीव सघन वनक्षेत्र से बाहर निकलकर पानी की तलाश करते है जिसके लिए खिवनी अभयारण्य में वनक्षेत्र की सीमा अंतर्गत पानी की व्यवस्था हेतु तालाब, सॉसर, चेकडेम इत्यादि का निर्माण कराया है, ताकि वन्यजीवों को पानी की आपूर्ति की जा सके। वर्तमान में खिवनी अभयारण्य में 10 बाघ है जो उक्त क्षेत्र में पर्यटन को बढावा दे रहे है l

खिवनी वन्यजीव अभ्यारण्य (Kheoni Wildlife Sanctuary)  मध्यप्रदेश राज्य के देवास जिले और सीहोर जिले में स्थित एक बहुत ही सुन्दर वन्यजीव क्षेत्र है। यह 134. 778 वर्ग किमी पर विस्तारित है एवं यहाँ कई प्रकार के पशु-पक्षी विचरण करते है |

(बिहान न्यूज़ 24×7 – ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *