ग्राम चकरवाय में घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता : धनकुमार कौशिक — बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार (डोंगरा)

● आरोपियों ने महिला से की अश्लील गाली-गलौज, जान से मारने की दी धमकी
● फरसी, लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर पहुंचाई गंभीर चोट

बलौदा बाजार, 25 अप्रैल 2025 —
थाना कसडोल क्षेत्र के ग्राम चकरवाय में घर में घुसकर महिला से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपियों को कसडोल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से फरसी, चाकूनुमा लोहे का रॉड और डंडा भी बरामद किया गया है।

घटना का पूरा विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम चकरवाय निवासी एक महिला ने 14 अप्रैल 2025 को थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 अप्रैल को शाम 4 बजे के आसपास नागेश्वर चेलक, साहिल चेलक और कमल कुमार चेलक जबरन उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने महिला को अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरसी, लोहे के रॉड व डंडे से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने महिला और उसके पति को लगातार जान से मारने की धमकियां भी दीं।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 257/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 333, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी कसडोल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सभी तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

आरोपियों ने स्वीकार किया जुर्म

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने गाली-गलौज कर महिला से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज 25 अप्रैल 2025 को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

  • नागेश्वर चेलक उर्फ गुल्लू (उम्र 25 वर्ष) — निवासी ग्राम चकरवाय, थाना कसडोल
  • साहिल चेलक (उम्र 22 वर्ष) — निवासी ग्राम चकरवाय, थाना कसडोल
  • कमल कुमार चेलक (उम्र 26 वर्ष) — निवासी ग्राम चकरवाय, थाना कसडोल
  • पुलिस का सख्त संदेश

कसडोल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत थाना में दें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।


(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *