हरदा से गोपाल शुक्ला की रिपोर्ट
मूंदी। नगर में चल रही श्रीमद् भागवत पुराण सप्ताह कथा के चतुर्थ दिवस का आयोजन सोमवार को श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। धार्मिक वातावरण और भक्तिमय संगीत के बीच उपस्थित श्रद्धालु कथा श्रवण में लीन नजर आए।
इस अवसर पर प्रसिद्ध संत श्री विवेकानंद जी महाराज (खेड़ी घाट) का आगमन हुआ, जिनकी उपस्थिति ने श्रद्धालुओं के उत्साह को द्विगुणित कर दिया। कथावाचक पंडित ललित किशोर गांधी ने श्रीमद् भागवत पुराण के चतुर्थ स्कंध की व्याख्या करते हुए भगवान श्रीकृष्ण के अवतार की दिव्य कथा सुनाई। कथा में भक्तों को श्रीकृष्ण जन्म, बाल लीलाएं, एवं धर्म की पुनर्स्थापना के भावों से सराबोर किया गया।

कार्यक्रम में भूतपूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी चंद बारड़ गुर्जर, क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल, तथा पंडित ललित किशोर दाधीच सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। आयोजन समिति और नगरवासियों के समर्पण और सेवाभाव ने इस धार्मिक आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया।
कथा के उपरांत विधायक नारायण पटेल द्वारा अपने निवास पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में आत्मीयता और सेवा का भाव स्पष्ट झलक रहा था।
यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और जनसंपर्क की दृष्टि से भी प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। मूंदीवासियों के लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव रहा जिसमें उन्हें श्रीमद् भागवत की आध्यात्मिक अमृतवर्षा में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)