- अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
- आरोपी के कब्जे से कुल 08 किलो 234 ग्राम गांजा बरामद
जिला गरियाबंद – क्षेत्र में अवैध गांजा तस्करी शराब व नशीले पदार्थो के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिले के पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक श्री निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी गरियाबंद सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में उडीसा राज्य से अवैध गांजा परिवहन करते ग्राम भेलवाकुदा, थाना भखारा जिला धमतरी का एक युवक को सोल्ड पल्सर मोटर सायकल सहित पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 08 किलो 234 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। आरोपी के विरूध अपराध कमांक 15/2025, धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा, एक स्कूटी को जप्त किया गया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम के नेतृत्व में उप सहायक उपनिरीक्षक मोहन सिंह ठाकुर, प्र०आर० 511 धनुष निषाद, प्र०आर० 261 लक्ष्मण चन्द्रवंशी, प्र०आर० 233 जयप्रकाश मिश्रा, प्र०आर० 243 डुगेश्वर साहू, आर0 652 कृष्ण कुमार यादव, आर० 580 रिजवान कुरैषी, आर० 77 अरविंद जाटवर, आर0 723 लैनदास रत्नाकर, आर0 558 अखिलेष वैष्णव, आर0 250 उदय पटेल, आर0 443 मुरली चन्द्रा, का सराहनीय भूमिका रही है।
नाम आरोपी 01 शेखर कुमार पटेल पिता श्री बनवाली राम पटेल उम30 वर्ष, भेलवाकुदा, थाना भखारा जिला धमतरी छ०ग० , जप्त सम्पत्ति-
- एक काला पीला रंग बैग के अन्दर 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा खाकी भूरा रंग के टेप से लिपटा हुआ कुल वजनी 08 किलो 234 ग्राम कीमती 82,340 रूपये।
- एक काला नीला रंग का सोल्ड पल्सर मोटर सायकल किमती 1,20,000 हजार रूपये।
- एक नग मोबाईल-4000/-
- कुल जुमला कीमती 2,07,910 रूपये। जप्त किया गया है।