संवाददाता अरविंद कोठारी
ठाणे, 12 अप्रैल 2025 | दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। भव्य सजावट और भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। मा.धर्मवीर गुरुवर्य स्वर्गीय श्री आनंद दिघे साहेब द्वारा सन 1981 स्थापित श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर, आत्माराम भवन भास्कर कॉलनी ,गुरुद्वारा के पास हायवे सर्विस रोड नौपाडा, ठाणे मंदिर की स्थापना स्वर्गीय श्री आत्माराम भुलई यादव जी ने की थी | उनके पश्चात अपने पिता की हनुमानजी की सेवा परंपरा को निभाते हुवे उनके बेटे राजेश यादव द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राम चरित मानस का अखंड पाठ किया गया |

दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्ति कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई। भक्त पवित्र हवन के लिए एकत्र हुए, प्रार्थना की एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया | इस अवसर पर हजारो श्रद्धालूओ ने महाप्रसाद का लाभ उठाया .शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया था | इस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए आदिशक्ती विंध्यवासिनीं धाम के सुप्रसिद्ध भजन गायक जय चौरसिया द्वारा प्रस्तुत किया गया | इस मंदिर में हजारो श्रद्धाळू माथा टेकने आते है, साथ ही माजी सांसद राजन विचारे ,बी.जे.पी अध्यक्ष संजय वाघुले काँग्रेस प्रवक्ता राहुल पिंगळे समेत हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना की |
(बिहान न्यूज़ 24×7- ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)