अवैध शराब बिक्री के खिलाफ देवभोग पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ – जिले में अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। नया सवेरा अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गांजा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में थाना प्रभारी देवभोग गौतमचंद गावड़े को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम परेवापाली सुपेबेड़ा तिराहा के पास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।
तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मारा छापा
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने हमराह स्टाफ के साथ तुरंत बताए गए स्थान पर रेड (छापेमारी) की। मौके पर आरोपी को अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अभिषेक यादव पिता जलंधर यादव (उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम परेवापाली, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद, छत्तीसगढ़) बताया।
पुलिस ने मौके से बरामद की 25 लीटर अवैध शराब
आरोपी के पास से डबल लाल घोड़ा छाप कच्ची महुआ शराब – कुल 25 लीटर, जिसकी कीमत 2500 रुपये आंकी गई है, बरामद की गई। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई।
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना देवभोग पुलिस स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
जब्त की गई सामग्री:
- 25 लीटर डबल लाल घोड़ा छाप कच्ची महुआ शराब (उड़ीसा प्रांत की) – कुल कीमत 2500 रुपये
- गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- नाम: अभिषेक यादव
- पिता का नाम: जलंधर यादव
- उम्र: 21 वर्ष
- निवासी: ग्राम परेवापाली, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
थाना देवभोग पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि यदि उनके आसपास अवैध शराब, नशे का कारोबार या अन्य किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी एक सूचना समाज को अपराध मुक्त बनाने में सहायक हो सकती है।
(बिहान न्यूज़ 24×7 – ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)