राजेन्द्र श्रीवास ।
कन्नौद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले में शहीद हुए मासूम नागरिकों और पर्यटकों की याद में नगर कांग्रेस परिवार द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के इस कायरतापूर्ण कृत्य की एक सुर में कड़ी निंदा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने कहा, “आतंकवाद न केवल देश की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह इंसानियत पर सीधा हमला है। इस तरह की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। सरकार को चाहिए कि वह आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।”
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर तेजस्वी मांजरेकर ने कहा, “ऐसी घटनाएं पूरे देश को झकझोर देती हैं। आतंकवादियों का मकसद डर फैलाना है, लेकिन हम न डरेंगे, न झुकेंगे। यूथ कांग्रेस हर शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और उनके दर्द में भागीदार है।”

श्रद्धांजलि सभा में नगर के प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता – पार्षद फारूक केलेवाले, मुकेश जैन, राधु पहलवान, घनश्याम नायक, रवि परमार, भारत वर्मा, अशोक सोनी, मनोज साहू, संतोष पंडा, फारुख शेख, आमीन ताज, विक्रम दरबार, महेंद्र श्रोत्रिय, ओम कचौले, सोहन दुबे, पवन माहेश्वरी, संजीव कुंडल, बाबा भंवर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उपस्थितजनों ने एक स्वर में आतंक के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)