“सुशासन तिहार” बना समाधान का माध्यम: नवजात अयांश को कुछ ही दिनों में मिला जन्म प्रमाण पत्र

Sushasan Tihar

संवाददाता: धनकुमार कौशिक .

बलौदाबाजार (डोंगरा), 11 अप्रैल 2025 : सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनहित में त्वरित समाधान की परिकल्पना को साकार करते हुए बलौदाबाजार के एक पिता को अपने नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बेहद सहजता से प्राप्त हुआ।
ग्राम पंचायत परसाडीह निवासी सतीश घृतलहरे हाल ही में पिता बने हैं। उन्होंने अपने पुत्र अयांश के जन्म प्रमाण पत्र हेतु नगर पालिका बलौदाबाजार में लगे सुशासन तिहार शिविर में आवेदन किया था।

नगर पालिका द्वारा उनके आवेदन पर तत्परता से कार्यवाही की गई और कुछ ही दिनों में अधिकृत जन्म प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया। सतीश ने इस सेवा से संतुष्ट होकर शासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पहले जन्म प्रमाण पत्र के लिए कई बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब सुशासन तिहार जैसी पहल से आमजन को राहत मिल रही है।

(बिहान न्यूज़ 24×7 – ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *