Sukma Naxal Encounter: सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

निखिल वखारिया

नक्सल अभियान की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 अप्रैल को दंतेवाड़ा आएंगे

सुकमा में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों को बड़ा झटका दिया है। ताजा मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है, जबकि दो जवान घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ गोगुंडा पहाड़ी के उपमपल्ली क्षेत्र में हो रही है। सुरक्षाबलों को इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है।

कैसे हुआ ऑपरेशन?

सुरक्षाबलों को केरलापाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों के बड़े समूह की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद DRG, CRPF और जिला पुलिस का संयुक्त दल 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए रवाना हुआ। जंगल के अंदर जाते ही जवानों को नक्सलियों की गतिविधियां दिखीं, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में 16 नक्सली मारे गए, जबकि जवानों ने सुरक्षित तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया।

मुठभेड़ में टॉप नक्सली लीडर के मारे जाने की संभावना

सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में नक्सल संगठन के टॉप लीडर डीवीसीएम जगदीश के मारे जाने की खबर है। मारे गए नक्सलियों में कई वांछित नक्सली शामिल हो सकते हैं, जिन पर लाखों रुपये के इनाम घोषित थे। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिसमें इंसास, SLR और ऑटोमैटिक वेपंस शामिल हैं।

सुरक्षा बलों का बयान

सुरक्षाबलों ने बताया कि नक्सली जंगल में एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे। इस ऑपरेशन में उनका एक बड़ा नेटवर्क ध्वस्त कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में नक्सलियों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुठभेड़ में दो जवान घायल

इस एनकाउंटर में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद

सूत्रों के अनुसार, अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। जंगल में अभी भी सुरक्षाबल मौजूद हैं और सुकमा एसपी किरण चौहान इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आशंका है कि कुछ और नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए होंगे, जिनकी तलाश की जा रही है।

दोनों तरफ से फायरिंग जारी

गोगुंडा पहाड़ी के उपमपल्ली इलाके में सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबल नक्सलियों के अन्य ठिकानों को भी खंगाल रहे हैं।

नक्सल खात्मे की दिशा में बड़ी सफलता

इस बड़ी सफलता के बाद सुरक्षाबल पूरे इलाके में सतर्कता बरत रहे हैं और अन्य संभावित नक्सली ठिकानों की भी खोज कर रहे हैं। प्रशासन इस मुठभेड़ को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी उपलब्धि मान रहा है।


गृहमंत्री अमित शाह: “2026 तक बस्तर में कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे”

बीते साल 15 दिसंबर को बस्तर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि बस्तर अब बदल रहा है। उन्होंने कहा, “2026 से बस्तर में कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे।” सुरक्षाबलों की लगातार सफलताओं से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है।

बिहान न्यूज़24×7 (खबरे हमारी ,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *