# ‘आपदा प्रबंधन एवं बचाव’ पुस्तक का राज्य स्तरीय विमोचन — पिथौरा के डोलामणी साहू के लेख को मिला गौरवपूर्ण स्थान

रायपुर/पिथौरा (हेमसागर साहू):
छत्तीसगढ़ में शिक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में ‘आपदा प्रबंधन एवं बचाव’ नामक राज्य स्तरीय पुस्तक का विमोचन 13 अप्रैल 2025 को रायपुर के न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन में संपन्न हुआ। इस पुस्तक का विमोचन छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा द्वारा किया गया।

इस बहुपयोगी पुस्तक की संपादक राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका सुश्री के. शारदा हैं, जिन्होंने राज्य के 33 जिलों के शिक्षकों की चिंतनशील टीम के साथ मिलकर इस पुस्तक को आकार दिया है।

महासमुंद जिले के लिए यह अवसर विशेष गौरव का कारण बना क्योंकि पिथौरा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के प्रधानपाठक डोलामणी साहू का लेख “विशेष आवश्यकताओं का प्रबंधन” इस पुस्तक में प्रकाशित किया गया है। यह लेख विशेष रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों की आपदा स्थितियों में सुरक्षा व्यवस्था और समावेशी उपायों पर केंद्रित है।

पुस्तक की खास विशेषताएँ:

  • पुस्तक में प्राकृतिक व मानवजनित आपदाओं, सुरक्षा उपायों और आपातकालीन हालात में किए जाने वाले व्यवहारिक उपायों को सरल भाषा में समझाया गया है।
  • प्रत्येक अध्याय के साथ QR कोड जोड़े गए हैं, जिन्हें स्कैन कर विद्यार्थी संबंधित वीडियो सामग्री देख सकते हैं।
  • वीडियो में एनिमेशन, वास्तविक जीवन के उदाहरण और मॉकड्रिल शामिल हैं जो छात्रों को विषयवस्तु को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं।
  • पुस्तक दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ऑडियो फॉर्मेट में भी उपलब्ध है।

इस मौके पर मंत्री टंकराम वर्मा ने सभी सहभागी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुस्तक के सह-संपादक धर्मानंद गोजे और पुस्तक प्रभारी श्रीमती प्रीति शांडिल्य के योगदान की भी भरपूर सराहना की गई।

पुस्तक निर्माण में योगदान देने वाले प्रमुख लेखक:
सुश्री के. शारदा, चंचला चन्द्रा, ममता सिंह, मधु तिवारी, योगेश कुमार साहू (महासमुंद), डॉ. कृष्णपाल राणा, पुष्पेंद्र कुमार कश्यप, प्रीति शांडिल्य, शांतिलाल कश्यप, वसुंधरा गोजे, संतोष कुमार तारक, गुलजार बरेठ, रिंकल बग्गा (महासमुंद), धर्मानंद गोजे, समीक्षा गायकवाड़, यशवंत कुमार पटेल, लक्ष्मण बांधेकर, अमरदीप भोगल, रामलाल केवट, समता सोनी, संतोष कुमार पटेल, अनामिका चक्रवर्ती, सुप्रिया शर्मा, कन्हैया साहू, शुभम तिवारी, श्वेता तिवारी, नंदा देशमुख, शिवकुमार बंजारे, ज्योति बनाफर, पूनम उर्मालिया, रश्मि वर्मा, विनोद डड़सेना, महेंद्र चन्द्रा, डॉ. गोपा शर्मा।

डोलामणी साहू की इस उपलब्धि पर पिथौरा व महासमुंद क्षेत्र के अनेक शिक्षक, मित्र, सामाजिकजन और परिजन जैसे जगमहेश डड़सेना, राजेंद्र सिंह ठाकुर, गजमोहन साहू, कविता शर्मा, अरविंद नायक, प्रतिमा साहू, कृति साहू, जिया साहू, सीताराम साहू, दीपक देवांगन, सियाराम साहू, छोटेलाल साहू, सुरेश साहू, गौतम साहू, गंगाराम चौहान, राधेश्याम पटेल, राकेश कुमार तिवारी, घनश्याम अहीर, डॉ. धीरेन्द्र साव, विवेक दीक्षित, लखन कुर्रे, सुनील साहू, नोहरदास साहू, डिगम साहू, भूषण साहू, शेखर साहू, भोजराज साव, चंद्रहास साहू, डॉ. अनिल कुमार प्रधान सहित अन्य गणमान्यजनों ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

यह पुस्तक निश्चित ही छात्रों, शिक्षकों और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एक अत्यंत उपयोगी और व्यवहारिक संसाधन सिद्ध होगी।

. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *