पटाखा फैक्ट्री हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों को जीतू पटवारी देंगे श्रद्धांजलि, 7 अप्रैल को हंडिया दौरे पर आएंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष


हरदा से गोपाल शुक्ला

हरदा – गुजरात के बनासकांठा जिले के पास डीसा में हाल ही में एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई दर्दनाक दुर्घटना में कई मजदूरों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे के बाद अब मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी मृतक मजदूरों के परिजनों से मिलने हंडिया पहुंचेंगे।

हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, जीतू पटवारी दिनांक 7 अप्रैल 2025 को संदलपुर होते हुए हंडिया आएंगे। यहां वे शोकसंतप्त परिवारों से भेंट कर उन्हें सांत्वना देंगे और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इस दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश अध्यक्ष का यह दौरा न सिर्फ शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए है, बल्कि मजदूर वर्ग के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता और सहानुभूति को भी दर्शाता है।

उल्लेखनीय है कि हादसे में जान गंवाने वाले अधिकांश मजदूर मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से थे, जिससे पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। कांग्रेस पार्टी ने इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच और मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।


(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *