संवाददाता – अरविंद कोठारी | ठाणे
ठाणे – घरेलू रसोई गैस की कीमत में हाल ही में 50 रुपये की बढ़ोतरी और सीएनजी-पीएनजी गैस दरों में हुई वृद्धि के विरोध में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध में महिलाओं ने चूल्हे पर खाना बनाकर मोदी सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने सवाल उठाया – “मोदी सरकार के अच्छे दिन आखिर गए कहाँ?” उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत धुएं से मुक्ति दिलाने का वादा किया गया था, लेकिन अब गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि महिलाओं को दोबारा चूल्हे पर खाना पकाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
एमजीएल अधिकारियों का तर्क:
गैस वितरण कंपनी एमजीएल के अधिकारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें बढ़ने और डॉलर की तुलना में रुपये की स्थिति के कारण गैस दरों में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया।
शिवसेना का हमला:
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि गैस सब्सिडी के नाम पर केंद्र सरकार जनता को गुमराह कर रही है। उज्ज्वला योजना के नाम पर सिर्फ प्रचार किया गया, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि आम गृहिणी की रसोई का बजट बिगड़ गया है।
प्रदर्शन में मौजूद नेतृत्व व कार्यकर्ता:
इस आंदोलन का नेतृत्व दिवा शहर संघटक रोहिदास मुंडे, महिला शहर संघटिका ज्योति पाटील, विभाग संघटिका मयुरी पोरजी ने किया। इस दौरान उपशहर प्रमुख तेजस पोरजी, प्रवीण उतेकर, नागेश पवार, संजय जाधव, शनिदास पाटील, अजित माने, राजेश गुप्ता, नितीन काळे, विजय कदम, सुवासिनी गुडेकर, आशा इंगोले, संगीता मचाडो, स्वाति चव्हाण समेत बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहे।
महिलाओं ने चूल्हे का भोजन कर किया विरोध:
प्रदर्शन स्थल पर महिलाओं ने चूल्हा जलाकर खाना पकाया और संदेश दिया कि सरकार की नीतियों ने आम जनता को फिर से पिछली सदी की स्थिति में ला खड़ा किया है।
शिवसेना नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि महंगाई पर लगाम नहीं लगाई गई तो और भी उग्र आंदोलन किए जाएंगे।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)