हेमसागर साहू पिथौरा (महासमुन्द)
बागबाहरा क्षेत्र में स्कूटी चोरी करने वाले विधि से संघर्षरत बालक सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की सक्रियता से चोरी की घटना में 24 घण्टे के अन्दर में आरोपी गिरफ्तार |
आरोपी के कब्जे से चोरी के स्कूटी वाहन कीमती 40000 रूपये जप्त
महासमुन्द, 12 अप्रैल 2025 | घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अशोक सोनवानी निवासी पोटरपारा बागबाहरा के द्वारा, थाना बागबाहरा में अपनी स्कूटी वाहन क्रमांक CG 04 CZ 4064 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में थाना बागबाहरा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अपराध/धारा 303(2) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया तथा संदिग्ध लोगो की पता तलाश कर रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि तरुण मांझी और एक अन्य को प्रकरण से संबंधित स्कूटी के साथ देखा गया है, सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा तरुण मांझी, निवासी बागबाहरा तथा 01 अन्य को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें उनके द्वारा प्रार्थी के स्कूटी वाहन को चोरी किया जाना स्वीकार किया गया, विवेचना दौरान आरोपी तरुण मांझी के साथ अपराध के सह आरोपी का अवयस्क होना पाया गया, जो कि आरोपियों के कब्जे से प्रकरण से संबंधित स्कूटी वाहन कीमती 40,000 रुपए जप्त कर थाना बागबाहरा पुलिस द्वारा अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)