पंचायतों की समस्याओं का निराकरण एवं बुनियादी जरूरतों को दुरुस्त करें – कलेक्टर

संवाददाता..धनकुमार कौशिक.. बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार ..*

समाधान शिविर वाले ग्राम पंचायतों में समस्याओं एवं आवश्यकताओं के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

बलौदाबाजार(डोंगरा), 18 अप्रैल 2025 / कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को जिला ऑडीटोरियम में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर आयोजित होने वाले करीब 50 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचो के साथ बैठक की। उन्होंने सभी समाधान शिविर वाले ग्राम पंचायतों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने तथा मूलभुत आवश्यकताओ को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियो को दिये।

कलेक्टर ने सभी समाधान शिविर वाले ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं रोजगार सहायक से पेयजल, बिजली, सडक, स्वास्थ्य, पेंशन, पीएम आवास, आधार कार्ड, उचित मूल्य दुकान एवं राजस्व सम्बन्धी समस्याओ की जानकारी ली।उन्होंने जल का बेहतर उपयोग हेतु कार्ययोजना बनाने, वर्षा जल संचयन के लिए सभी पक्के मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने, सभी हैंडपम्प के पास सोखता गड्ढा बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित करें। जल संचय वाहिनी जल संचय के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने पेयजल की समस्या दूर करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियो को जरुरी निर्देश दिये। उन्होने आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक पंजीयन तथा राशन कार्ड के लिए आगामी 19 21, 22 एवं 23 अप्रैल को शिविर के लिए चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिये। इसीतरह समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजना से सम्बधित समस्याओ के निराकरण के लिए सम्बधित पंचायतों का दौरा करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने सभी उचित मूल्य की दुकानों में हर माह की 1 तारीख से राशन वितरण शुरू करने तथा एक सेल्समेन द्वारा एक से अधिक दुकनो का संचालन करने के कारण समय पर राशन मिलने में दिक्कत हो रही है ऐसे दुकान संचालक को बदलने तथा एक दुकान के लिए एक संचालक तय करने कहा। उन्होंने पूर्व की भांति हर माह की 7 तारीख को चावल उत्सव मनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पंचायतों को राजस्व विवादमुक्त पंचायत बनाने के लिए आपसी विवाद को पंचायत स्तर पर ही सुलझाए। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति तथा शिक्षकों की कमी के संबंध में कहा कि अनुपस्थित या समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों पर निगरानी रखें और उनकी जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दें। आगामी शिक्षा सत्र से शिक्षकों की व्यवस्था शासन स्तर पर युक्तियुक्तकरण से किया जाएगा। इसके बाद भी शिक्षकों की कमी होने पर पंचायत स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, मिथलेश डोंडे, सहित सभी एसडीएम जनपद सीईओ, सरपंच, पंच, पटवारी, रोजगार सहायक उपस्थित थे।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *