सिंचाई और बिजली संकट को लेकर हरदा विधायक डॉ. दोगने का धरना समाप्त, कलेक्टर के आश्वासन के बाद लिया निर्णय

गोपाल शुक्ला।

हरदा। किसानों की सिंचाई और बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने सोमवार को ग्राम अबगांवकला स्थित झाड़पा माइनर पर नहर के पानी में बैठकर धरना दिया। यह धरना तब तक जारी रहा जब तक प्रशासन द्वारा समस्याओं के शीघ्र निराकरण का ठोस आश्वासन नहीं दिया गया।

सरकार द्वारा मूंग फसल की सिंचाई के लिए पानी तो छोड़ा गया है, लेकिन नहरों की उचित व्यवस्था न होने के कारण किसानों तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। साथ ही विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसानों को सिंचाई के लिए जरूरी बिजली भी समय पर उपलब्ध नहीं हो रही है। इससे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

इन समस्याओं को लेकर डॉ. दोगने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर झाड़पा माइनर पर पानी में बैठ गए और प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग की। धरने की जानकारी मिलते ही हंडिया तहसीलदार, जल संसाधन विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विधायक से धरना समाप्त करने की अपील की। लेकिन विधायक डॉ. दोगने किसानों की समस्याओं को लेकर अडिग रहे और स्पष्ट कहा कि जब तक प्रशासन द्वारा ठोस समाधान की घोषणा नहीं की जाती, वह धरने से नहीं उठेंगे।

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए हरदा कलेक्टर ने स्वयं डॉ. दोगने से दूरभाष पर चर्चा की और आश्वासन दिया कि किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर के आश्वासन के बाद विधायक डॉ. दोगने ने धरना समाप्त किया।

धरने के दौरान उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। उपस्थित लोगों में दीपक सारण, राजेश पटेल गोयत, राहुल पटेल, सुरेश बेड़ा, राहुल सारण, कैलाश पटेल, अंकित मातवा, जयप्रकाश वल्लभ, धीरेंद्र जाट, धर्मा पटेल, ओम गोदारा, रेवा शंकर खोखर, मनोज बेड़ा, लक्ष्मीनारायण जाट, ऋषभ खोखर, उमाशंकर सहित अनेक किसान और कांग्रेसजन शामिल रहे।

इस धरने ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि हरदा के जनप्रतिनिधि किसानों के मुद्दों को लेकर सजग हैं और उनकी लड़ाई सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक लड़ने को तैयार हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा किए गए आश्वासन कितनी जल्दी धरातल पर नजर आते हैं।

( बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *