भव्य राजिम कुंभ कल्प मेला की सभी तैयारी तेजी से करें पूर्ण – अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू

Complete all preparations for the grand Rajim Kumbh Kalp Mela swiftly – Additional Chief Secretary Subrat Sahu, bihaannewz

गरियाबंद – 04 फरवरी 2025/ नए मेला स्थल पर राजिम कुंभ कल्प 2025 की तैयारियां तेजी से जारी है। आयोजन के संबंध में तैयारी का जायजा लेने आज अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू राजिम पहुंचे। उन्होंने रायपुर संभाग आयुक्त  महादेव कावरे, प्रबंध संचालक  विवेक आचार्य, कलेक्टर  दीपक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक  निखिल राखेचा, डीएफओ  लक्ष्मण सिंह सहित अधिकारियों के साथ नवीन मेला स्थल पहुंचकर सभी तैयारियां का बारीकी से जायजा लिया।  साहू ने भव्य राजीव कुंभ कल्प मेले की सभी तैयारियां को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेलार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिससे श्रद्धालुओं को मेला आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने मेला ग्राउंड में सभी सुविधाओं को विकसित करने बनाए गए ड्राइंग डिजाइन एवं लेआउट का अवलोकन कर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्री साहू ने नए मेला स्थल सहित पुराने मेला स्थल में पहुंचकर संत समागम, गंगा आरती एवं कुलेश्वर महादेव मंदिर स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात अपर मुख्य सचिव  साहू ने राजिम के सर्किट हाउस में धमतरी, रायपुर सहित गरियाबंद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर अभी तक विभागवार किए गए तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में राजिम कुंभ कल्प मेला भव्य तरीके से आयोजित करने विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

मेलार्थियों की सुविधाओं की सभी तैयारियां करें सुनिश्चित

उल्लेखनीय है कि नया मेला स्थल में मेलार्थियों के लिए सभी सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। वहां पर मुख्य मंच बनाए जा रहे है। साथ ही दुकान, विभागीय स्टॉल एवं मीना बाजार भी लगाए जाएंगे। लोगों की सुविधा के लिए वृहद स्तर पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही हे। इसके अलावा हेलीपैड भी बनाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने रायपुर, धमतरी सहित गरियाबंद जिले के अधिकारियों को मेला के संबंध में समन्वय कर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर  अग्रवाल ने जिले के अधिकारियों को मेला के संबंध में दिए गए दायित्वों को तत्परता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान बैठक में पर्यटन विभाग महाप्रबंधक  वेदव्रत सिरमोर, जिला पंचायत सीईओ  जी.आर. मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र चन्द्राकर, एसडीएम  विशाल महाराणा, डीएसपी  निशा सिन्हा, उप संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग  प्रतापचंद पारख, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता  एस.के. बर्मन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता  रामेश्वर सिंह, पीएचई के कार्यपालन अभियंता  विप्लव घृतलहरे, खाद्य अधिकारी  सुधीर गुरू सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि गंगा आरती स्थल से नए मेला स्थल तक नदी किनारे कनेक्टिंग रोड़, सजावट, लाईटिंग, शौचालय, हाईमास्ट लाईट, कन्ट्रोल रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल के लिए पाईप लाईन, बस स्टैंड से नवीन मेला स्थल तक श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए निर्धारित शुल्क पर बस की व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेट, स्वास्थ्य सुविधाएं, नया मेला स्थल में पर्याप्त संख्या में दाल भात केंद्र, दुकानों का व्यवस्था, फूड जोन, वन विभाग को बांस बल्ली की व्यवस्था, जलाऊ लकड़ी, साधुओं के लिए कुटिया निर्माण के लिए घास की व्यवस्था, पुलिस विभाग को सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम एवं फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था, साफ सफाई, कचरा निष्पादन, डस्टबिन की व्यवस्था तथा मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों का रंग रोगन एवं साफ सफाई के निर्देश दिए गए।

अपर मुख्य सचिव ने स्थल निरीक्षण एवं अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश

अपर मुख्य सचिव  साहू ने अधिकारियों सहित नए मेला स्थल पहुंचकर विभिन्न आयोजनों के लिए निर्धारित स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने नये मेला स्थल में पहुंचकर ले-आउट का अवलोकन करते हुए मंच व्यवस्था, वीआईपी पार्किंग, सामान्य पार्किंग, मीना बाजार, फूड जोन, कन्ट्रोल रूम, आम नागरिकों के लिए आवागमन एवं हेलीपैड स्थल, राजीव लोचन मंदिर, संत संमागम एवं गंगा आरती स्थल से नए मेला स्थल में आने के लिए नदी किनारे बन रहे सड़क के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विश्वसनीय एवं सबसे तेज खबरों के लिये हमारे बिहान न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़े

WhatsApp Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *