हरदा से गोपाल शुक्ला
हरदा, 16 अप्रैल 2025-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश पर आगामी 10 मई 2025 को देशभर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में हरदा जिले में लोक अदालत की तैयारी को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ, हरदा के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा ने की।
बैठक में न्यायपालिका और अधिवक्ता समुदाय के बीच लोक अदालत को सफल बनाने की दिशा में रणनीति तय की गई। प्रधान जिला न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्री-लिटिगेशन और लंबित मामलों के निराकरण में सहयोग प्रदान करें, जिससे पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिल सके।
इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत के नोडल अधिकारी जयदीप सिंह ने सिविल, वैवाहिक एवं चेक बाउंस प्रकरणों के निराकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश साझा किए। उन्होंने बताया कि पैरालीगल वालंटियर्स के माध्यम से पक्षकारों को समझाइश देकर आपसी सहमति से समझौते कराए जाएंगे, जिससे न्यायालयों का भार भी कम होगा।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय शांडिल्य ने आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति इस बार भी अधिवक्ता संघ लोक अदालत को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा और अधिकतम प्रकरणों के निराकरण में सहयोग करेगा।
बैठक में जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चंद्रशेखर राठौर, जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)