महासमुंद में पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले 02 तस्करों को पकड़ा, 20 किलो गांजा बरामद

हेमसागर साहू पिथौरा।

महासमुंद (30 मार्च 2025) – महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन में कुल 20 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है।

महासमुंद पुलिस के मुताबिक, Anti Narcotics Task Force (ANTF) टीम और सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों, नशीली दवाओं और शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए अलग-अलग समय और स्थानों पर नाकेबंदी करने का आदेश भी दिया गया था।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक काले रंग की TVS Jupiter स्कूटी (क्रमांक CG 04 LL 3851) में अवैध गांजा लेकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच 53 रोड, ग्राम रेहटीखोल में नाकेबंदी की और कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर एक स्कूटी को रोका।

स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति – धर्मेन्द्र उर्फ सोनु सोनकर (32 वर्ष) निवासी रायपुर और प्रमोद भोई (40 वर्ष) निवासी बरगढ़ (उड़ीसा) – से पूछताछ की गई। उन्होंने बोरी में गांजा होने की जानकारी दी। पुलिस ने जब बोरी की तलाशी ली, तो उसमें 20 किलो गांजा मिला।

पुलिस ने जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 3,30,000 रुपये बताई है, जिसमें 20 किलो गांजा (3 लाख रुपये) और स्कूटी (30,000 रुपये) शामिल है। दोनों तस्करों के खिलाफ थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 20(B) NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी ,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *