हरदा से गोपाल शुक्ला
हरदा, 22 अप्रैल 2025/ हर साल 22 अप्रैल को “विश्व वसुंधरा दिवस” मनाया जाता है। यह एक वैश्विक पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और वनों की कटाई जैसे समस्याओं के समाधान के लिए तात्कालिक आवश्यकताओं को प्रदर्शित करता है और सभी व्यक्तियों समुदायों और सरकारों को पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी एस रघुवंशी ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में विश्व वसुंधरा दिवस का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर स्लोगन लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रविष्टियों को मूल्यांकन हेतु विकासखंड स्तर पर भेजा गया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस . रघुवंशी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि धरती पर जीवन सुरक्षित और संतुलित तभी रहेगा जब हम इसके प्राकृतिक संसाधनों का समझदारी से उपयोग करेंगे और सतत विकास के सिद्धांतों को अपनाएंगे और वसुंधरा दिवस वर्तमान और भावी पीढ़ियों के बीच पर्यावरणीय चेतना और संरक्षण की भावना को विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है । इस अवसर पर सभी विद्यालयों में वसुंधरा संरक्षण विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया तथा सभी विद्यालयों में मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई ।