
कलेक्टर आदित्य सिंह ने टिमरनी क्षेत्र का दौरा कर नहरों की सिंचाई व्यवस्था और उपार्जन केन्द्रों का किया गहन निरीक्षण
हरदा, 4 अप्रैल 2025।हरदा जिले के कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को टिमरनी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों – गोदड़ी, नौसर, रूंदलाय, पोखरनी, चौकड़ी और अहलवाड़ा – का दौरा कर खेतों में नहरों के माध्यम से की जा रही मूंग की सिंचाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों में पहुँचकर सिंचाई व्यवस्था की वास्तविक…