निखिल वखारिया ।
गरियाबंद– राज्य शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘अंगना म शिक्षा’ के अंतर्गत बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में माताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पढ़ई तिहार का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में बच्चों, माताओं और शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षा को उत्सव के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती जानकी बाई ध्रुव, समग्र शिक्षा के सहायक कार्यक्रम समन्वयक विल्सन थॉमस, जिला नोडल अधिकारी अंगना म शिक्षा श्रीमती नीता सर्वा, डीपीएमयू प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह, संकुल समन्वयक दल प्रसाद साहू, ग्राम की माताएं एवं आंगनबाड़ी के बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बच्चों को संतुलन बनाना, रंगों की पहचान, बड़ा-छोटा समझना, फलों के नाम, गिनती जैसे विविध शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। माताओं को भी इन गतिविधियों में भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा उन्हें प्रत्येक क्रियाकलाप का अवलोकन कराया गया।

इस अवसर पर ‘स्मार्ट माता’ के रूप में श्रीमती सरस्वती ध्रुव एवं श्रीमती भानुमति ध्रुव को चयनित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सक्रिय माताओं को भी सराहना पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सहायक कार्यक्रम समन्वयक विल्सन थॉमस, जिला नोडल नीता सर्वा एवं देवेंद्र सिंह ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि एक बच्चे की पहली शिक्षिका उसकी माता होती है, और उन्हीं के संस्कार व मार्गदर्शन से बच्चे जीवन में ऊंचाइयों को छूते हैं।
प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने बताया कि अंगना म शिक्षा योजना ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने का एक अभिनव माध्यम है। यह योजना मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी से बच्चों में खेल-खेल में पढ़ाई की आदत विकसित करती है।
संकुल समन्वयक दल प्रसाद साहू ने भी मातृभूमिका और योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन गिरीश शर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन नारायण चंद्राकर द्वारा किया गया।
इस आयोजन में श्रीमती साधना चंद्राकर, श्रीमती नंदकुंवर यादव, श्रीमती सुमित्रा ध्रुव, श्रीमती पुनीता ध्रुव, श्रीमती डिगेस्वरी ध्रुव, श्रीमती गीतांजली ध्रुव, श्रीमती दुर्गेस्वरी ध्रुव, श्रीमती दीपा ध्रुव, श्री तामेस्वर यादव समेत अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)