हरदा, 2 अप्रैल 2025 (गोपाल शुक्ला)
गुजरात के बनासकांठा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मध्यप्रदेश सरकार हर संभव मदद के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने मंगलवार देर रात बनासकांठा पहुंचकर हादसे में घायल मध्यप्रदेश के श्रमिकों और उनके परिजनों से मुलाकात की। मंत्री चौहान ने न सिर्फ उनका हालचाल जाना, बल्कि उन्हें ढांढस भी बंधाया।
मंत्री श्री चौहान ने डीसा अस्पताल में भर्ती घायलों के इलाज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्थानीय प्रशासन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार घायलों के इलाज और राहत कार्यों की निगरानी की जा रही है।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन से घटना के कारणों की जानकारी ली और दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। मंत्री चौहान ने बताया कि प्रशासन इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर वैधानिक कार्यवाही कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
आर्थिक सहायता की घोषणा
मंत्री चौहान ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी हादसे में मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
- गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में पूरी मजबूती से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)