विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, समर्थकों में खुशी की लहर

निखिल वखारिया

गरियाबंद में युवा कांग्रेस ने मनाया जश्न, आतिशबाजी कर जताई खुशी


गरियाबंद। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के बाद जमानत के निर्देश जारी किए हैं, जिससे वे जल्द ही जेल से रिहा होंगे। इस फैसले से उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई।

गरियाबंद में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद संदीप सरकार के नेतृत्व में तिरंगा चौक पर भव्य जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। समर्थकों ने इसे न्याय की जीत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।

क्या है पूरा मामला?

10 जून 2024 को बलौदाबाजार में सतनामी समाज के जैतखाम को तोड़े जाने के विरोध में हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान कलेक्टर और एसपी कार्यालय में आगजनी हुई थी। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर आरोप था कि उन्होंने आंदोलनकारियों का समर्थन कर भीड़ को उकसाया था। इसके बाद 17 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार कर रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?

सुप्रीम कोर्ट में देवेंद्र यादव की ओर से तर्क दिया गया कि वे केवल सभा में शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने मंच से कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया। उनका कहना था कि उन्होंने हिंसा में कोई भूमिका नहीं निभाई और घटना के समय वहां मौजूद भी नहीं थे। कोर्ट ने उनके पक्ष को सुनने के बाद जमानत के आदेश जारी कर दिए।

अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जुड़े दस्तावेज बलौदाबाजार अदालत में पेश किए जाएंगे, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें शुक्रवार तक जेल से रिहा किए जाने की संभावना है।

समर्थकों में जश्न का माहौल

इस फैसले के बाद गरियाबंद, रायपुर, बलौदाबाजार सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है। जगह-जगह खुशी का इजहार किया जा रहा है। गरियाबंद में पार्षद संदीप सरकार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और इसे सत्यमेव जयते की जीत बताया।


📌 रिपोर्ट: [बिहान न्यूज़ 24×7]

विश्वसनीय एवं सबसे तेज खबरों के लिये हमारे बिहान न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़े

WhatsApp Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *