निखिल वखारिया
गरियाबंद-📌 सुरक्षा बैंड से बच्चों की पहचान होगी आसान, गुम होने पर जल्द मिलेंगे माता-पिता
📌 बैंड में दर्ज होगा परिजनों का नाम व मोबाइल नंबर – मेले में खोने का डर होगा खत्म
राजिम कुंभ कल्प मेला के शुरुआती दिनों से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस भीड़ में नन्हे बच्चों के गुम होने की आशंका को देखते हुए, सुरक्षा बलों ने एक सराहनीय पहल की है।
सुरक्षा बैंड’ योजना।
इस योजना के तहत मेले में तैनात पुलिस बल छोटे बच्चों के हाथों में ‘सुरक्षा बैंड’ बांध रहे हैं, जिसमें उनके माता-पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा होगा। यदि कोई बच्चा भीड़ में गुम हो जाता है, तो यह सुरक्षा बैंड उसकी पहचान में मदद करेगा, जिससे उसे उसके माता-पिता से जल्दी मिलाया जा सकेगा।
इस पहल की मेले में आए श्रद्धालुओं और आम नागरिकों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। सुरक्षा बलों का यह प्रयास माता-पिता की चिंता को कम करने के साथ-साथ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बना रहा है।