हरदा में नवागत कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने संभाला कार्यभार, पदभार ग्रहण के बाद किया कलेक्ट्रेट कार्यालयों का निरीक्षण

हरदा से गोपाल शुक्ला

हरदा, 15 अप्रैल 2025 – हरदा जिले को नया कलेक्टर मिल गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को हरदा कलेक्ट्रेट में नवागत कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते समय जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया और एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले ने श्री जैन का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

श्री जैन इससे पूर्व भोपाल में अपर कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने प्रशासनिक अनुभव के साथ जिले में सुशासन और जनसेवा को प्राथमिकता देने की बात कही।

कलेक्ट्रेट कार्यालयों का किया निरीक्षण

पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत कलेक्टर श्री जैन ने शाम को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागों और शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक शाखा के प्रभारी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तर पर चल रहे विकास कार्यों और विभागीय प्राथमिकताओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए कि कार्य में पारदर्शिता और गति लाई जाए।

श्री जैन ने कार्यालयों की साफ-सफाई, दस्तावेजों के संधारण तथा आम नागरिकों को मिलने वाली सेवाओं की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया और कर्मचारियों से संवाद कर समस्याओं को भी समझा।


. (बिहान न्यूज़24×7 खबरें हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *