राजपुर की नेहा केसरी बनीं मुद्रा योजना की ब्रांड एम्बेसडर, पीएम मोदी ने नई दिल्ली में किया सम्मानित

उमेश सिन्हा,


राजपुर (बलरामपुर)। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के सफल 10 वर्ष पूरे होने पर राजधानी नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में देशभर के चुनिंदा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया। इस गौरवमयी अवसर पर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की राजपुर तहसील की नेहा केसरी ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

कपड़ा व्यवसाय से आत्मनिर्भरता की ओर यात्रा
नेहा केसरी ने वर्ष 2017 में केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया, राजपुर शाखा से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त कर अपने कपड़ा व्यवसाय की शुरुआत की थी। प्रारंभिक चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने अपने परिश्रम, लगन और दूरदर्शिता से व्यवसाय को निरंतर आगे बढ़ाया। आज वह क्षेत्र की एक सफल महिला उद्यमी के रूप में पहचान बना चुकी हैं।

नई इकाई “हाई क्लिनिक” की स्थापना के लिए मिला पुनः वित्तीय सहयोग
उनकी सफलता और प्रतिबद्धता को देखते हुए केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया, राजपुर शाखा द्वारा उन्हें एक बार फिर “सेंट्रल क्लीनिक हाई क्लिनिक” नामक नई यूनिट के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। यह क्लिनिक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नया कदम है, जो क्षेत्रवासियों के लिए लाभदायक साबित होगा।

स्थानीय युवाओं और महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा
शाखा प्रबंधक देवाशीष ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि नेहा केसरी की यह सफलता केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे राजपुर क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। मुद्रा योजना के माध्यम से स्वरोजगार की दिशा में उठाए गए उनके कदम ने यह सिद्ध कर दिया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ यदि सच्ची मेहनत से लिया जाए, तो आत्मनिर्भरता का सपना साकार किया जा सकता है।

केंद्रीय बैंक की भूमिका रही महत्वपूर्ण
राजपुर शाखा ने न केवल वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई, बल्कि समय-समय पर मार्गदर्शन और प्रेरणा देकर नेहा केसरी जैसे लाभार्थियों को आगे बढ़ने का मंच भी प्रदान किया। यह इस बात का प्रमाण है कि बैंकिंग संस्थान यदि सक्रिय भूमिका निभाएं, तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी उद्यमिता को पंख लगाए जा सकते हैं।


. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *