दादा गुरु की प्रेरणा से मां नर्मदा की परिक्रमा पर खंडवा सांसद पाटिल
खंडवा के सांसद श्री ज्ञानेंद्र पाटिल ने 7 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर बाबा के आशीर्वाद से मां नर्मदा की परिक्रमा प्रारंभ की। वह अपने साथियों के साथ निजी वाहन से यह यात्रा शुरू करते हुए ओंकारेश्वर से नर्मदा की परिक्रमा में शामिल हुए। इस यात्रा के दौरान, दूसरे दिन खातेगांव विधानसभा के खातेगांव स्थित तीन बत्ती चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद पाटिल का भव्य स्वागत किया गया। सांसद पाटिल ने कहा कि मां नर्मदा न केवल हमारे कंठ की प्यास बुझाती हैं, बल्कि किसानों के खेतों में भी जीवन का संचार करती हैं।

सांसद पाटिल ने इस यात्रा के दौरान अपने उद्बोधन में कहा, “संत दादा गुरु निराहार रहकर मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा कर रहे हैं। वह मां नर्मदा के जल पर ही जीवित हैं, माँ नर्मदा का आशीर्वाद सबको मिलता रहे, सब पर उनकी कृपया बनी रहे और उनकी प्रेरणा से हम यह यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा में उन्हें मध्य प्रदेश के विभिन्न घाटों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है और उनका संकल्प है कि प्रदेश में समृद्धि और सबका कल्याण हो।
श्री दादाजी धूनी वाले का बनेगा भव्य मंदिर
सांसद पाटिल ने खंडवा में श्री दादाजी धूनी वाले मंदिर के निर्माण को लेकर भी महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा, “दादाजी का भव्य मंदिर उनकी प्रेरणा से ही बनेगा। दादा जी है, बनाने वाले दादा जी हैं, और हम सब तो सिर्फ एक माध्यम हैं। हमने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की है, और दादा गुरु की प्रेरणा से सभी के सहयोग से मंदिर का निर्माण होगा। कलेक्टर द्वारा निरंतर इस पर काम किया जा रहा है, और सहमति बनते ही कार्य प्रारंभ होगा।”
(बिहान न्यूज़ 24×7 – खबरें हमारी, भरोसा आपका)