दुल्हादेव महोत्सव में सम्मिलित हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल*

हेमसागर साहू पिथौरा (महासमुन्द)

बसना. ग्राम बंसुला के आईआईटी ग्राउंड में चौहान समाज के तत्वावधान में दो दिवसीय दुल्हादेव महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बसना के लोकप्रिय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। समाज प्रमुखों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया गया

 विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने समाज को संबोधित करते हुए की समाज को हमेशा संगठित रह कर समाज के लिए कार्य करना चाहिए। क्योंकि जिस समाज में एकता नहीं होती उस समाज का विकास संभव नहीं है। आज चौहान समाज द्वारा दुल्हादेव महोत्सव कार्यक्रम कर सुकन्या विवाह कर पुण्य के कार्य किया है। जो कि पूरे अंचल में चौहान समाज द्वारा किया गया अद्भुत कार्य से अन्य समाज को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिससे दहेज प्रथा रुपी कुरीति से पार पाया जा सकता है। चौहान समाज द्वारा किया गया यह कार्यक्रम सराहनीय है। विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने इस मंगल कार्य हेतु चौहान समाज को बधाई दी और नव विवाहित जोड़ों को सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी

  इस अवसर पर सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद, बिलाईगढ विधायक श्रीमती कविता लहरें, जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल, मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, गाड़ा समाज ब्लाक अध्यक्ष गौतम चौहान, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मिलाप निराला, चौहान सेना कार्यकारी अध्यक्ष उदेयराम चौहान, अरेकेल सरपंच मंजू बृजलाल चौहान,लक्ष्मी नाग, प्रमोद ग्वाल, लता बेला मोगरे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे|

. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *