सरायपाली (फुलझर न्यूज)। क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद की लगातार कोशिशों और ग्रामीणों की लंबे समय से की जा रही मांग आखिरकार सफल हो गई है। कस्तुराबहाल से बांजीबहाल तक सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने ₹5.04 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही मानपाली से पुटका मार्ग के लिए ₹2.04 करोड़ तथा कापूडीह से बोइरमलीहाडीपा होते हुए बिरसिंगपाली मार्ग हेतु पहले ही ₹3 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है।
यह निर्णय क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। ग्रामीणों की यह मांग वर्षों से लंबित थी। यहां तक कि कस्तुराबहाल के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार तक कर दिया था। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा से लेकर विभागीय मंत्रियों और अधिकारियों के समक्ष बार-बार इस विषय को उठाया।
विधायक चातुरी नंद ने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें लंबे समय से खराब अवस्था में थीं, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की मांगों को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने बजट में राशि का प्रावधान तो करवा लिया था, लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति मिलने में देरी हो रही थी। अब वह बाधा भी समाप्त हो गई है।
उन्होंने बताया कि पदमपुर से सरसींवा मार्ग, अर्जुंडा स्थित खाटू श्याम मंदिर तक के मार्ग सहित कई अन्य ग्रामीण सड़कों के लिए भी वे प्रयासरत हैं और जल्द ही उन पर भी स्वीकृति मिलने की संभावना है।
विधायक नंद ने इसके लिए लोक निर्माण विभाग, विभागीय मंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। आम जनता से सीधा संवाद बनाकर रखने के लिए वे क्षेत्र के चार अलग-अलग स्थानों पर जन चौपाल भी आयोजित कर रही हैं, जहां आमजन अपनी समस्याएं सीधे उनके सामने रख सकते हैं।
निष्कर्षतः, कस्तुराबहाल से बांजीबहाल मार्ग को मिली स्वीकृति न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगी बल्कि यह विधायक चातुरी नंद की जनप्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। ग्रामीणों के संघर्ष और जनप्रतिनिधियों की मेहनत से यह कार्य संभव हो सका है।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)