निखिल वखारिया
🔷 नगरीय निकाय निर्वाचन 2025
गरियाबंद में ऐतिहासिक मतदान: 84.66% मतदान के साथ प्रदेश में द्वितीय स्थान
📌 जिले में ऐतिहासिक मतदान, 84.66% मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
📌 नगर पंचायत कोपरा में सर्वाधिक 88.87% मतदान, देवभोग में 88.69% मतदान दर्ज
📌 मतगणना 15 फरवरी 2025 को होगी, सभी ईवीएम मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित सील
📌 कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान संपन्न
📌 महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की अभूतपूर्व भागीदारी
📌 मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हुआ मतदान
गरियाबंद, 12 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत गरियाबंद जिले में मंगलवार को हुए मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। जिले में कुल 84.66% मतदान दर्ज किया गया, जिससे गरियाबंद प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा। जिले के कुल 34,885 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
नगर पंचायत स्तर पर कोपरा में सबसे अधिक 88.87% मतदान हुआ, इसके बाद देवभोग में 88.69%, फिंगेश्वर में 86.08%, राजिम में 84.53%, गरियाबंद में 82.28% और छुरा में 79.53% मतदान हुआ।
📍 शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान प्रक्रिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। मतदान केंद्रों पर पानी, छाया, बैठने की व्यवस्था, मतदाता मित्र, व्हीलचेयर जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं।

बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं, जिनमें स्काउट गाइड के छात्र और पुलिस जवानों ने उनकी सहायता की। सुरक्षा के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हुई।
📍 मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं। खासकर महिलाओं, युवाओं और पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। कई मतदाताओं ने मतदान के बाद सेल्फी जोन में तस्वीरें खिंचवाकर अपनी खुशी जाहिर की।

📍 मतदान समाप्ति के बाद कड़ी सुरक्षा में ईवीएम सील
मतदान समाप्ति के बाद सभी ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित सील कर दिया गया है। मतदान सामग्री भी पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत सुरक्षित स्थान पर जमा कर दी गई है
15 फरवरी 2025 को होगी मतगणना
अब सभी की निगाहें 15 फरवरी 2025 को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। मतगणना के बाद नगर निकाय चुनाव के विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
गरियाबंद जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2025 पूरी तरह से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। 84.66% मतदान के साथ जिले ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। अब 15 फरवरी को होने वाली मतगणना और परिणाम घोषणा का सभी को इंतजार है।