निखिल वखारिया।
गरियाबंद, 30 अप्रैल 2025/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) उरमाल में लाखों रुपये की जीवन रक्षक दवाइयों को खुले आसमान के नीचे रखने और बारिश में भीगने की घटना पर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर बी. एस. उइके ने इस गंभीर लापरवाही को लेकर जांच के आदेश देते हुए एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की है।

कलेक्टर ने जांच की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवभोग श्री तुलसीदास मरकाम को सौंपी है, जबकि तहसीलदार देवभोग को समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति को 7 दिवसों के भीतर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

जांच समिति ने शुरू की कार्यवाही
मंगलवार को जांच समिति के अध्यक्ष श्री मरकाम ने उरमाल पीएचसी पहुंचकर दवाइयों के भंडारण की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाइयों के खुले में रखे जाने, रखरखाव और अन्य व्यवस्थाओं की गंभीरता से समीक्षा की। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी लेकर घटना की गहराई से जांच की जा रही है।
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि दवाइयों के नुकसान की पुष्टि होती है, तो दोषियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)