यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में अश्लील टिप्पणी के चलते कानूनी संकट में फंस गए हैं। उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में राहत की अर्जी दी है। इस बीच, मुंबई पुलिस उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन न उनका फोन लग रहा है और न ही उनके घर पर कोई मौजूद मिला। मामला अब नए मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है।
नई दिल्ली: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ‘अश्लील जोक’ मामले में उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। मुंबई पुलिस ने बताया कि वे रणवीर से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका फोन लगातार नॉट रीचेबल आ रहा है और घर पर भी कोई मौजूद नहीं है। इस बीच, मामला एक नया मोड़ लेता दिख रहा है।
मुंबई पुलिस ने आज रणवीर अल्लाहबादिया को पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन बुलाया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। उन्होंने अपने वकील अभिनव चंद्रचूड़ के जरिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विभिन्न राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने की अपील की है। इसके अलावा, उन्होंने जबरन कार्रवाई से सुरक्षा की मांग भी की है और गुवाहाटी पुलिस की कार्रवाई को लेकर चिंता जताई है।
इस केस से जुड़े अन्य लोगों पर भी जांच का दायरा बढ़ रहा है। महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने आज कॉमेडियन देवेश दीक्षित का बयान दर्ज किया, जो ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ शो में जज थे। वहीं, कॉमेडियन समय रैना को 18 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है। रणवीर अल्लाहबादिया को भी साइबर डिपार्टमेंट ने पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए फिलहाल पेश होने में असमर्थता जताई है।
माता-पिता पर दिया था विवादित बयान
विवाद तब शुरू हुआ, जब रणवीर अल्लाहबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में माता-पिता और सेक्स को लेकर भद्दा बयान दिया था. यह शो कॉमेडियंस और इन्फ्लुएंसर्स को जज और कंटेस्टेंट के रूप में दिखाता था. उन्होंने कंटेस्टेंट से पूछा था, ‘क्या आप अपनी बाकी जिंदगी अपने माता-पिता को सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए खत्म करेंगे?’
रणवीर ने वीडिये शेयर करके मांगी थी माफी
रणवीर अल्लाहबादिया के सोशल मीडिया पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यूट्यूबर के कमेंट के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने बाद में एक वीडियो जारी करके माफी मांगी. गुवाहाटी पुलिस ने समय रैना और शो के सभी जजों रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा माखिजा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है.