गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही — 71 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

निखिल वखारिया


देवभोग थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से हुई बड़ी कार्रवाई, आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए

गरियाबंद, 27 अप्रैल 2025:
जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “नया सवेरा” अभियान के तहत गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना देवभोग पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 71 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

पहली कार्यवाही — सुपेबेड़ा गांव में दबिश, घर की बाड़ी से 36 लीटर शराब जब्त

दिनांक 26 अप्रैल 2025 को थाना प्रभारी देवभोग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुपेबेड़ा में एक व्यक्ति अपने घर की बाड़ी में उड़ीसा प्रांत की अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी अरविंद कुमार क्षेत्रपाल (पिता तुलाराम क्षेत्रपाल, उम्र 45 वर्ष) को 36 लीटर डबल लाल घोड़ा छाप कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 4500 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 112/2025 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

दूसरी कार्यवाही — केकराजोर गांव के पास 35 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

इसी क्रम में 27 अप्रैल 2025 को मुखबिर से मिली दूसरी सूचना पर थाना देवभोग पुलिस ने ग्राम केकराजोर के पास घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ा। आरोपी तोरण नागेश (पिता ईश्वर नागेश, उम्र 22 वर्ष) के पास से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 3500 रुपये है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 113/2025 दर्ज कर कार्रवाई की गई।

कुल जप्ती और कार्रवाई

इन दोनों कार्यवाहियों में पुलिस ने कुल 71 लीटर कच्ची महुआ शराब (कुल कीमत लगभग 8000 रुपये) बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई और दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गरियाबंद पुलिस का अभियान जारी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गरियाबंद जिले में अवैध शराब और नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी देवभोग एवं उनकी टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर अवैध शराब तस्करों पर करारा प्रहार हुआ है।


. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *