कन्नौद अभिभाषक संघ चुनाव : केदार पटेल अध्यक्ष एवं विजय बोहरे सचिव नियुक्त

राजेन्द्र श्रीवास

शैलेन्द्र पांचाल सहसचिव और शेखावत उपाध्यक्ष पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित,

कन्नौद। अभिभाषक संघ कन्नौद के पांच सदस्यीय कार्यकारणी चुनाव शनिवार को दोपहर 11:00 से 4:00 बजे तक संपन्न हुए । जिसमे अध्यक्ष पद के लिए चार, सचिव पद के लिए दो, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो एवं ग्रंथपाल पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे । जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता नरेंद्र सिंह शेखावत और सह सचिव पद के लिए शैलेन्द्र पांचाल निर्विरोध पूर्व में निर्वाचित हो गए थे ।
शनिवार को हुए मतदान में अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार दुर्गेश गर्ग ,मनोज भवर, केदार पटेल ,संजीव कुंडल। सचिव पद के लिए विजय कुमार बोहरे, सचिन दुबे, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप चौहान, अनिल तिवारी, ग्रंथपाल पद के लिए संतोष वर्मा, नमन पटवा, उम्मीदवारों के बीच मतदान हुआ। जिसमें कुल 116 मतदाताओ में से 99 ने
अपने मताधिकार का उपयोग किया । आश्चर्य की बात यह रही की मतदाताओं ने पहली बार नाटो का भी उपयोग किया और नाटो में भी वोट पड़े। क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा ने भी अभिभाषक संघ के सदस्य होने के नाते अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना में अध्यक्ष केदार पटेल, सचिव विजय बोहरे , कोषाध्यक्ष प्रदीप चौहान ,ग्रंथपाल संतोष वर्मा विजय घोषित हुए। वही अध्यक्ष और ग्रंथपाल पद के लिए कशमकश कांटे की टक्कर देखने को मिली। निर्वाचन प्रक्रिया को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सैयद असगर अली एवं सहायक निर्वाचन मनीष शर्मा ने पूर्ण कराया। और विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र वितरित किए । इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को अभिभाषक संघ के सभी सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी। उक्त जानकारी एडवोकेट शैलेंद्र पांचाल ने दी।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *