जागव वोटर ‘जाबो कार्यक्रम मतदातों को जागरूक करने निकाली सायकल रैली’

aago Voter, Jabo Program": Bicycle Rally Organized to Raise Voter Awareness, bihaannewz

गरियाबंद-आज जागव वोटर ‘जाबो कार्यक्रम’ के तहत जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने सायकिल रैली निकाली गई, रैली को दीपक कुमार अग्रवाल जिलाधीश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही मतदाता शपथ भी दिलाया गया.

सायकल रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

आसन्न नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागव वोटर जाबो कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी के तहत आज जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने सायकिल रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया. |

गांधी मैदान से निकलकर तिरंगा चौक मार्ग से होते हुए सयुक्त जिला कार्यालय पहुची रैली

आज गांधी मैदान से प्रारम्भ इस सायकिल रैली को जिलाधीश दीपक कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उक्त सायकिल रैली गांधी मैदान से निकलकर कचहरी रोड, तिरंगा चौक, बस स्टेंड, गायत्री मन्दिर, देवभोग मुख्य मार्ग होते हुए संयुक्त जिला कार्यालय पहुंची, जहां जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी .आर . मरकाम ने रैली में शामिल लोगों को संबोधित किया, फिर उक्त रैली देवभोग मुख्य मार्ग होते हुए गौरव पथ से पुनः गांधी मैदान पहुंची, जहां आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी ए .के. सारस्वत ने किया. इससे पूर्व जिलाधीश दीपक कुमार अग्रवाल ने रैली में शामिल लोगों को मतदाता शपथ दिलाई. आज की इस सायकिल रैली में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय, स्वामी आत्मानंद अँग्रेजी माध्यम विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्र छात्राओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.|

ये हुए शामिल

रैली में विशेष रूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जी. आर . मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी ए .के. सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक के एस नायक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, प्राचार्य वंदना पांडेय, अल्का दानी, दीपक बौद्ध, गिरीश शर्मा, के .के .बया, वेंकटेश साहू, मनोज चंद्राकर, लकेश साहू, सदानन्द सर्वान, गोविंद साहू, प्रमोद झा, बलडाऊ ध्रुव, नरगिस कुरेशी, जानकी निर्मलकर , यमुना साहू, किरन पद्मवार , मनीषा वर्मा, संकुल समन्वयक गण, शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रहीं.|

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *