ईशान किशन के शतक से सनराइजर्स हैदराबाद की धमाकेदार जीत, राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया

IPL 2nd Match

निखिल वखारिया

IPL 2025 Match No. 2 : हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए टाटा आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। ईशान किशन के बेहतरीन शतक की बदौलत SRH ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से मात दी। किशन ने 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

SRH की ऐतिहासिक बल्लेबाजी, IPL में दूसरी सबसे बड़ी पारी दर्ज

पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, SRH के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। ट्रैविस हेड (37 गेंदों पर 67 रन) और अभिषेक शर्मा (11 गेंदों पर 24 रन) ने विस्फोटक अंदाज में पारी का आगाज किया। हेड ने जोफ्रा आर्चर के एक ओवर में 24 रन बटोरकर उनके आईपीएल कमबैक का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके बाद ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए टीम के स्कोर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। किशन के अलावा हेनरिक क्लासेन (14 गेंदों पर 32 रन) और नितीश रेड्डी (15 गेंदों पर 30 रन) की तेजतर्रार पारियों ने SRH को 286/6 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया, जो कि आईपीएल इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी टीम पारी बनी।

IPL Sunrisers Hydrabad Winning
SRH की RR पर 44 रनों से जीत दर्ज की | फोटो सौजन्य : ऑफिसियल वेबसाइट आईपीएल

287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई राजस्थान रॉयल्स

287 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। सिमरजीत सिंह ने दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और कार्यवाहक कप्तान रियान पराग को पवेलियन भेजकर टीम को झकझोर दिया। नितीश राणा के जल्दी आउट होने से RR पर और दबाव बढ़ गया।

हालांकि, संजू सैमसन (37 गेंदों पर 66 रन) और ध्रुव जुरेल (35 गेंदों पर 70 रन) ने मोर्चा संभालने की कोशिश की, लेकिन हर्षल पटेल और एडम ज़म्पा के महत्वपूर्ण विकेटों ने SRH को मजबूत स्थिति में ला दिया। अंतिम ओवरों में शुभम दुबे (11 गेंदों पर 34*) और शिमरोन हेटमायर (23 गेंदों पर 42) ने तेज बल्लेबाजी कर मैच को रोमांचक बनाने का प्रयास किया, लेकिन राजस्थान की टीम 242/6 तक ही पहुंच सकी और 44 रनों से हार गई।

SRH ने दिखाया दम, टूर्नामेंट में दी मजबूत दस्तक

इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में दमदार एंट्री मारी है। ईशान किशन की धमाकेदार पारी और टीम की संतुलित गेंदबाजी ने उन्हें एकतरफा जीत दिलाई। अब SRH आगे के मुकाबलों में भी अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगा, जबकि राजस्थान रॉयल्स को अपनी कमजोरियों पर काम करने की जरूरत होगी।

[ बिहान न्यूज़ 24*7 – ख़बरें हमारी, भरोसा आपका ]

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *