हरदा से गोपाल शुक्ला
हरदा, 1 अप्रैल 2025 – जिला कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, श्री संजीव नागू, सुश्री रजनी वर्मा और एसडीएम हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
छात्रा को मिलेगी आवास सहायता योजना का लाभ
ग्राम डोलरिया निवासी छात्रा रानी पचौले ने कलेक्टर को आवेदन देकर विद्यार्थी आवास सहायता योजना का लाभ दिलाने की मांग की। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय महाविद्यालय हरदा के प्राचार्य को निर्देशित किया कि छात्रा को योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए।
शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
ग्राम आलमपुर के ग्रामीणों ने शासकीय गोहे पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। इस पर कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।
गंदे पानी की समस्या होगी दूर
हरदा के वार्ड क्रमांक 21, खेड़ीपुरा निवासी सकुन बाई ने शिकायत की कि उनके क्षेत्र में नलों से गंदा पानी आ रहा है। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि जल आपूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित कर इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।
सीमांकन कराने के निर्देश
ग्राम पिपल्या निवासी तेजराम राठौर ने अपनी भूमि के सीमांकन की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार सिराली को सीमांकन कार्य शीघ्र संपन्न कराने के निर्देश दिए।
वृद्धावस्था पेंशन की समस्या का होगा समाधान
ग्राम कांकड़दा निवासी गेनसिंह ने शिकायत की कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है। इस पर कलेक्टर ने उप संचालक, सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया कि आवेदक की समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है।
(बिहान न्यूज24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)