हेमसागर साहू।
महासमुंद, 05 अप्रैल 2025 – महासमुंद जिले में “सुशासन तिहार-2025” के आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोरशोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम (वीसी) से शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आम जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित एवं प्रभावी ढंग से किया जाए ताकि नागरिकों को इधर-उधर भटकना न पड़े।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार यह तिहार तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और आम जनता के साथ प्रभावी संवाद स्थापित करना है।
आवेदन लेने की प्रक्रिया:
8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों और कलेक्ट्रेट कार्यालय में “समाधान पेटियां” स्थापित की जाएंगी। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नागरिक अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र इन पेटियों में डाल सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय एवं सुविधाजनक होगी।
ऑनलाइन व्यवस्था और कोडिंग सिस्टम:
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से भी आवेदन किए जा सकेंगे। प्रत्येक आवेदन को एक विशेष कोड दिया जाएगा जो संबंधित पोर्टल पर दर्ज रहेगा। ग्राम एवं नगरीय निकायवार कोड सहित प्रारूपित आवेदन पत्रों की छपाई कराकर आम जनता को वितरित किया जाएगा। सभी प्राप्त आवेदनों को उसी दिन पोर्टल पर पंजीकृत कर अपलोड किया जाएगा और आवेदकों को पावती भी दी जाएगी।
प्रचार-प्रसार और अधिकारियों की जिम्मेदारी:
इस आयोजन की जानकारी व्यापक रूप से फैलाने के लिए मुनादी, पोस्टर, बैनर एवं अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग किया जाएगा। सभी सीओ एवं सीएमओ को अपने-अपने क्षेत्रों में मुनादी कराकर तिहार की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
समाधान शिविरों का आयोजन:
आवेदनों के निराकरण हेतु 05 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी और जहां संभव होगा, वहीं पर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों की भागीदारी और विकास कार्यों की निगरानी:
इस तिहार में स्थानीय सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वे जनता से सीधा संवाद करेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री एवं राज्य स्तरीय अधिकारी जिलों में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से हो सके।
प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित:
इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, श्री रविराज ठाकुर, एसडीएम महासमुंद श्री हरिशंकर पैकरा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी विभागीय अधिकारियों को “सुशासन तिहार-2025” के सफल आयोजन हेतु तत्परता से सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)