हरदा, से गोपाल शुक्ला।
गुजरात के बनासकांठा ज़िले के पास डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुए दर्दनाक हादसे में मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले के ग्राम हंडिया के 18 मज़दूरों की मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही हरदा के विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने तुरंत ग्राम हंडिया पहुंचे और मृतकों के निवास पर जाकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
डॉ. दोगने ने इस अवसर पर विधायक स्वेच्छानुदान निधि से प्रत्येक मृतक के परिवार को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से अपील की कि वह गुजरात सरकार से समन्वय कर इस घटना की गहन जांच कराए और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए। साथ ही पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र उचित मुआवजा भी उपलब्ध कराया जाए।
विधायक डॉ. दोगने की संवेदनशील पहल और त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। पीड़ित परिवारों ने भी विधायक के इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी ,भरोसा आपका)