हरदा बनी अयोध्या की झलक, रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा


हरदा से गोपाल शुक्ला की रिपोर्ट

हरदा, (म.प्र.) – रामनवमी के पावन अवसर पर हरदा नगर भगवा रंग में रंगा नजर आया और सम्पूर्ण वातावरण ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से गूंज उठा। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में निकाली गई भव्य शोभायात्रा ने नगरवासियों को एक अनुपम आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।

शोभायात्रा का भव्य मार्ग और स्वागत
यह भव्य शोभायात्रा संत रविदास चौक खेड़िपुरा से प्रारंभ होकर नार्मदीय धर्मशाला, घंटाघर चौक, चांडक चौराहा, नारायण टॉकीज, राठी पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन, अस्पताल चौक होते हुए नेहरू स्टेडियम तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में नगर के विभिन्न सामाजिक और व्यापारी संगठनों ने श्रद्धा एवं सेवा भाव से स्वागत किया। जगह-जगह पेयजल, शीतल पेय और पुष्पवर्षा के माध्यम से श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया।

लोक संस्कृति और धर्म का संगम
शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण रही आदिवासी समाज की पारंपरिक नृत्य-शैली, पंजाबी समाज द्वारा प्रस्तुत की गई तलवारबाजी और अन्य सांस्कृतिक झांकियाँ। भगवान श्रीराम के भक्ति गीतों की गूंज, आकर्षक बैंड-बाजों की धुन और डीजे पर बजते भक्ति संगीत ने सम्पूर्ण नगर को राममय बना दिया।

आकर्षक झांकियाँ बनीं शोभा का केंद्र
इस अवसर पर भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा, बाल्मीकि महाराज की झांकी, भारत माता की झांकी तथा स्वच्छता और पर्यावरण के संदेश देती प्रेरणादायी झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
शोभायात्रा को देखने और उसका पुण्य लाभ लेने के लिए नगरवासियों सहित दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी इस आयोजन में पूरे उत्साह और श्रद्धा से सहभागी बने।

प्रशासन की रही अहम भूमिका
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक परंपराओं और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। उन्होंने नगरवासियों की एकजुटता और सहयोग की सराहना की, जिसने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
इस पूरे आयोजन में पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका की टीम ने भी महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका निभाई, जिससे आयोजन निर्विघ्न और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।


. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *