छिदगांव तमोली सिंगा जी महाराज मंदिर में भजन संध्या का भव्य आयोजन

हरदा से गोपाल शुक्ला

छिदगांव तमोली। छिदगांव तमोली स्थित सिंगा जी महाराज मंदिर में आज भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भक्तों ने भक्ति गीतों और कीर्तन के माध्यम से अपनी श्रद्धा का भावपूर्ण प्रदर्शन किया।

मंदिर के पुजारी संजू योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन संध्या समय यहां भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है, जिससे न केवल श्रद्धालुओं की भक्ति भावना सुदृढ़ होती है, बल्कि समुदाय में एकता और समर्पण की भावना भी विकसित होती है।

सिंगा जी महाराज मंदिर क्षेत्र का एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है, जहां इस प्रकार के आयोजन लगातार श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं। भजन संध्या जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल धार्मिक परंपराओं का संरक्षण होता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द भी प्रगाढ़ होता है।

भजन संध्या में उमड़ी भीड़ और भक्तिमय वातावरण ने यह साबित कर दिया कि छिदगांव तमोली में धार्मिक आयोजनों के प्रति लोगों की आस्था और सहभागिता अद्भुत है।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *