हरदा से गोपाल शुक्ला
भारतीय जनता पार्टी हरदा विधानसभा क्षेत्र के समस्त सक्रिय सदस्यों का बहुप्रतीक्षित सम्मेलन दिनांक 07 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण आयोजन दोपहर 2:30 बजे से हरदा स्थित भाजपा कार्यालय कमल कुंज में संपन्न होगा।
इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कमल पटेल विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा हरदा जिला अध्यक्ष राजेश सिंह वर्मा द्वारा की जाएगी।
भाजपा जिला महामंत्री देवीसिंह सांखला ने समस्त सक्रिय कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे समय पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और संगठन की मजबूती हेतु इस सम्मेलन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं के लिए संगठनात्मक दिशा-निर्देशों एवं आगामी रणनीतियों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
कार्यक्रम को लेकर पार्टी में उत्साह का माहौल है और कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)