गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

निखिल वखारिया

फिंगेश्वर पुलिस ने उड़ीसा से रायपुर सप्लाई होने वाले मादक पदार्थ को किया जब्त, NDPS एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार


गरियाबंद, 16 मार्च 2025

गरियाबंद जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में फिंगेश्वर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 किलो अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही थाना प्रभारी पवन वर्मा के नेतृत्व में की गई, जिसमें आरोपियों को मौके पर ही पकड़कर उनके कब्जे से गांजा, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी जब्त की गई।

सूचना पर तुरंत एक्शन, घेराबंदी कर तस्कर गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पूरे जिले में अवैध गांजा, शराब, जुआ, सट्टा जैसे अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान फिंगेश्वर थाना प्रभारी पवन वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि उड़ीसा से गांजा लेकर एक व्यक्ति छुरा होते हुए ग्राम कुण्डेल की ओर आ रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ग्राम छुईया में घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मंगल पाल (उम्र 46 वर्ष, निवासी रायपुर) बताया। उसने बताया कि वह उड़ीसा के गांजा डिस्ट्रीब्यूटर रूपांता मांझी (उम्र 21 वर्ष, निवासी जिला कालाहांडी, उड़ीसा) से माल लेकर रायपुर जाने वाला था।

कब्जे से जब्त सामग्री:

गांजा – 6 किलोग्राम
मोबाइल फोन – 2 नग (Redmi)
वाहन – होंडा एक्टिवा (नंबर CG 04 6396)
कुल बरामदगी मूल्य – ₹1,51,000

आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

फिंगेश्वर पुलिस की सराहनीय भूमिका

इस पूरे अभियान में थाना फिंगेश्वर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

👉 गरियाबंद पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।


बिहान न्यूज़24×7

विश्वसनीय एवं सबसे तेज खबरों के लिये हमारे बिहान न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़े

WhatsApp Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *