निखिल वखारिया
देवभोग पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर कसा शिकंजा, आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
गरियाबंद, 23 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ में अवैध शराब तस्करी पर लगाम कसने के लिए गरियाबंद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में देवभोग थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 33 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की और तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार की गई, जिसमें अवैध शराब, गांजा तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त नजर रखने के आदेश दिए गए थे।
देवभोग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर 22 मार्च 2025 को तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें तीनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब भी जब्त की।
तीन अलग-अलग मामलों में तीन गिरफ्तार, अवैध शराब जब्त
पहला मामला: सरदापुर से आरोपी काकरेनी श्रीनिवाससुलु गिरफ्तार
- अपराध क्रमांक: 83/2025 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम
- घटनास्थल: ग्राम सरदापुर, चार चौक के पास
- गिरफ्तार आरोपी:
- नाम: काकरेनी श्रीनिवाससुलु (50 वर्ष)
- पिता का नाम: लिंगाया श्रीनिवाससुलु
- पता: चेरूअन्नम, थाना कटांगुर, जिला नालगोंडा, तेलंगाना (हाल मुकाम सरदापुर, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद)
- बरामद शराब:
- डबल लाल घोड़ा छाप कच्ची महुआ शराब – 12 लीटर (60 पाउच, प्रत्येक में 200ML)
- अनुमानित कीमत: ₹1,500
कैसे हुई कार्रवाई?
पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि ग्राम सरदापुर में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी और आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से ओडिशा निर्मित डबल लाल घोड़ा छाप शराब के 60 पाउच बरामद हुए, जिनकी कुल मात्रा 12 लीटर थी।
दूसरा मामला: गंगराजपुर से आरोपी सिलम नागराज गिरफ्तार
- अपराध क्रमांक: 84/2025 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम
- घटनास्थल: दरलीपारा मेन रोड चौक, ग्राम गंगराजपुर
- गिरफ्तार आरोपी:
- नाम: सिलम नागराज (37 वर्ष)
- पिता का नाम: वैकईया
- पता: ओगोरसा, थाना नकरेकल, जिला नालगोंडा, तेलंगाना (हाल मुकाम गंगराजपुर, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद)
- बरामद शराब:
- डबल लाल घोड़ा छाप कच्ची महुआ शराब – 11 लीटर (55 पाउच, प्रत्येक में 200ML)
- अनुमानित कीमत: ₹1,375
कैसे हुई कार्रवाई?
देवभोग पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगराजपुर क्षेत्र में अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दरलीपारा मेन रोड चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 11 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर समक्ष गवाहों के शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
तीसरा मामला: अनेसर से आरोपी चैतन मांझी गिरफ्तार
- अपराध क्रमांक: 85/2025 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम
- घटनास्थल: ग्राम अनेसर, चार चौक के पास
- गिरफ्तार आरोपी:
- नाम: चैतन मांझी (45 वर्ष)
- पिता का नाम: रूंजा मांझी
- पता: अनेसर, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद
- बरामद शराब:
- 10 लीटर कच्ची महुआ शराब (10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में)
- अनुमानित कीमत: ₹1,000
कैसे हुई कार्रवाई?
देवभोग पुलिस ने अनेसर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर कार्रवाई की। पुलिस ने चार चौक के पास आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी प्लास्टिक जरीकेन जब्त की गई।
कुल बरामदगी और आरोपियों पर कार्रवाई
इस तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल 33 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कुल कीमत ₹3,875 आंकी गई।
गिरफ्तार आरोपी:
- काकरेनी श्रीनिवाससुलु (50 वर्ष) – 12 लीटर शराब
- सिलम नागराज (37 वर्ष) – 11 लीटर शराब
- चैतन मांझी (45 वर्ष) – 10 लीटर शराब
आगे की कार्रवाई:
देवभोग पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधिवत कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस का बयान – अवैध शराब तस्करों पर होगी कड़ी कार्रवाई
देवभोग थाना प्रभारी ने कहा,
“हमारे जिले में अवैध शराब और नशे के कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब तस्करी में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब या मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
🚔 गरियाबंद पुलिस – नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी 🚔
(बिहान न्यूज़ – खबरें हमारी, भरोसा आपका)