निखिल वखारिया ।
गरियाबंद, 30 अप्रैल 2025 — तनावग्रस्त पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में गरियाबंद पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में “संवाद” नामक अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य पुलिस जवानों को मानसिक तनाव से राहत देना और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाना है।

प्रत्येक सप्ताह पुलिस लाइन में होगी ‘दिल की बात’
“संवाद” के तहत हर सप्ताह गरियाबंद पुलिस लाइन में विशेषज्ञों की टीम पुलिस जवानों के साथ संवाद करती है, जिसमें वे अपने मन की बात खुलकर साझा कर सकते हैं। इसमें जिला अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और स्वास्थ्य कर्मियों की विशेष भूमिका रही है।
समस्याओं की पहचान और समाधान की दिशा में कदम
यह पहल उन पुलिस कर्मियों के लिए है, जो लगातार ड्यूटी के तनाव, पारिवारिक समस्याओं या व्यक्तिगत कारणों से मानसिक दबाव में रहते हैं। विशेषज्ञों की मदद से उन्हें उचित मार्गदर्शन और काउंसलिंग दी जा रही है ताकि वे जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि से बच सकें।

टीम बिल्डिंग और पॉजिटिव एनवायरनमेंट पर जोर
कार्यक्रम के दौरान ग्रुप सेशन, टीम बिल्डिंग गतिविधियाँ और सकारात्मक वातावरण निर्माण के प्रयास किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में पुलिस परिवारों को भी शामिल किया गया है ताकि एक सामूहिक सहयोग और समझ का वातावरण विकसित हो सके।
मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता
“संवाद” अभियान मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाकर गरियाबंद पुलिस बल को और अधिक सशक्त और संवेदनशील बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)