🏅 गरियाबंद पुलिस ने “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित किए उत्कृष्ट पुलिसकर्मी 🚔

Gariaband Police Honored Outstanding Officers with "Cop of the Month"!

माह जनवरी विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी को दी गई प्रशस्ति पत्र

गरियाबंद, 07 फरवरी 2025 – गरियाबंद पुलिस ने अपने अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” पुरस्कार की घोषणा की।

🔹 इन पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान:
निरीक्षक फैजुल शाह (थाना प्रभारी, अमलीपदर) – उड़ीसा से 223 लीटर अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
✅ इसी क्रम में प्रधान आरक्षक तुलाराम साहू, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक नेमीचंद पटेल थाना देवभोग, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश मिश्रा, महिला आरक्षक शशि कौशिक थाना छुरा की थाना देवभोग एवं थाना छुरा के विभिन्न प्रकरणों के अपहृत बालिका को ऑपरेशन मुस्कान के तहत दीगर प्रांत से बरामद करने में विशेष भूमिका रही।

📌 “कॉप ऑफ द मंथ” पहल का उद्देश्य:
यह पुरस्कार उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपेक्षाकृत अधिक योगदान देकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य किया। यह पहल पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए की गई है।

👏 गरियाबंद पुलिस द्वारा यह सम्मान भविष्य में भी जारी रहेगा, जिससे पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। 🚔💙

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *